Monday, 20 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 584
ब्लिचिंग पाउडर का किया जा रहा छिड़काव...
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी आमद को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से उनके लिए साफ-स्वच्छ वातावरण बनाने में लगा हुआ है। बासुकिनाथ धाम में मुख्य मेला क्षेत्र के अलावा दर्शनीया टीकर में भी श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए अस्थाई आवासन केन्द्र, बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में बनाये गए 100 शय्या वाली टेन्ट सिटी, अस्पताल और कई निशुल्क आवासन केन्द्रों में प्रतिदिन ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है ताकि मेला क्षेत्र में मच्छर, मक्खी की शिकायत श्रद्धालुओ को ना रहे। बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने यहा कि गई सभी व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा के साथ साथ उसके रख-रखाव में काफी काम किया है। लखीसराय से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने खास कर 100 शय्या वाले टेन्ट सिटी के अस्थाई निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि टेन्ट सिटी में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव होने से एक तो मच्छर-मक्खी नहीं रहते हैं वहीं समय-समय पर बेडशीट भी बदला जाता है। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं ने इस वर्ष के इंतजाम पर खुशी जाहिर की है। 

No comments:

Post a Comment