Tuesday 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 649
ण्दुमका एक नजर में...

बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र में पधारे श्रद्धालुओं के बीच ‘दुमका एक नजर‘ में  किताब के माध्यम से दुमका जिले में अवस्थित कई महत्वपूर्ण दर्शनीय और पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी इस किताब के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बैधनाथधाम से 38 किमी. दूर पांडेश्वरनाथ मंदिर हो या  सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय से 11 किमी दूर धौनी गांव स्थित बाबा सुमेश्वरनाथ मंदिर या सिरसानाथ मंदिर, चंचला स्थान, सुखजोरा मंदिर, चुटोनाथ मंदिर, मलूटी, मसानजोर डैम जैसे कई धार्मिक और पर्यटन के महत्व के जगहों के बारे में इस किताब में विस्तृत जानकारी दी गई है। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘दुमका एक नजर में’ नाम की यह किताब दुमका को जानने में गागर में सागर जैसी साबित हो रही है। बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण के लिए पहुंचे जमुई के सुधीर रजक ने बताया कि अगली बार जब भी वो दुमका आएंगे तो किताब में दी गई जगहों पर जरूर घूमने जाएंगे।  उन्होने कहा कि इस किताब के माध्यम से दुमका घूमने आने वाले किसी पर्यटक को पहले से ही संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिससे उन्हें यहां की यात्रा करने में सहूलियत होगी।

No comments:

Post a Comment