Thursday, 30 August 2018

दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 705
भादो माह में भी काफी संख्या में माँ मौलिक्षा के दर्शन करने तथा 108 मंदिरों का गांव मलूटी को देखने पहुंच रहे हैं कांवरिया। बोल-बम का नारा आज भी गंूज रहा है मलूटी में। श्रद्धालु माँ मौलिक्षा तथा टेराकोटा कला से बने मंदिरों का दर्शन कर रहे है।  देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु मलूटी के मंदिरों को देखकर अभिभूत हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा मलूटी तीर्थस्थान के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल जगह है। झारखण्ड, बिहार, बंगाल, नेपाल और भी अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालु माँ मौलिक्षा के मंदिर और टेरकोटा मंदिरों को अद्भूत बता रहे हैं। श्रद्धालु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी शिविर पहुंच कर दुमका एवं झारखण्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे। सूचना सहायता कर्मियों के द्वारा हर संभव जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


No comments:

Post a Comment