Tuesday 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 645
बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में तीसरी आंख से रखी जा रही नजर...

बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकिनाथ धाम में मंगलवार को पधारे भक्तों के सैलाब पर लगातार तीसरी आंख से नजर रखी जा रही थी। मुख्य मंदिर परिसर और मीडिया सेंटर में बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लगातार श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे। लाखों की संख्या में बासुकिनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जिला प्रशासन मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर बनाये हुआ था। बासुकिनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्य क्षेत्र में डटे रहकर श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करने में मदद कर रहे थे। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम भी लगातार गश्त करते हुए स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चैकस थी। शिवगंगा के आसपास के इलाकों के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को बासुकिनाथ धाम पधारे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार लगातार विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। 



No comments:

Post a Comment