Tuesday, 28 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 693

प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया जाता है। इसी क्रम में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। पेंशन, आवास, शौचालय, राशन कार्ड, स्थापना, जमीन से संबंधित मामले आदि से संबंधित शिकायत लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने अधिकतर शिकायतों का निष्पादन तुरंत करते हुए शेष बचे मामलों के लिए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मी लोगों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करें, ताकि जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बना रहे। नजारत उप समाहर्ता डाॅ0 सुदेश कुमार ने जनता दरबार के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। 

No comments:

Post a Comment