Saturday 25 August 2018

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 687
शिवगाथा की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केन्द्र...
राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिन सूचना जनसम्पर्क विभाग के मयूराक्षी कला मंच से शिवगाथा की अलौकिक प्रस्तुति की जायेगी। रांची से आये 40 सदस्यीय दल नृत्य के माध्यम से शिवगाथा की प्रस्तुति देकर शिव तांडव के पीछे की पूरी कहानी को दर्शायेगा। बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकीनाथ धाम में शिवगाथा की प्रस्तुति का ये लगातार दूसरा साल है।
राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिन शिवगाथा की प्रस्तुति खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी। दो घंटे (शाम 06.30 बजे - शाम 08.30 बजे) तक चलने वाले समापन समारोह में नृत्य-संगीत के कई कार्यक्रम होंगे लेकिन शिवगाथा की प्रस्तुति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है ऐसे में बासुकिनाथ धाम पधारने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए सावन में जलार्पण के साथ-साथ शिवगाथा के मंचन को करीब से देखना अविष्मरणीय पल होगा। जिस आराध्य की पूजा के लिए लोग 105 किमी की लंबी यात्रा कर बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण करने के लिए बासुकिनाथ धाम पहुंचते हैं... शिवगाथा के माध्यम से उस आराध्य का जीवन दर्शन करना कितना अद्वितीय पल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment