Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 642
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने बाबा फौजदारी नाथ पर किया जलार्पण...

झारखण्ड से भाजपा के राज्यसभा सासंद समीर उरांव ने मंगलवार को बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर देश-प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की। बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकिनाथ पधारे राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की। सांसद समीर उरांव ने 1000 शय्या वाले टेन्ट सिटी, मेला क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए सुगमतापूर्वक जलार्पण की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के समन्वय से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्था प्रशंसनीय है।
 इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव को स्मृति चिह्न, दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए बासुकी अगरबत्ती भेंट की। 


No comments:

Post a Comment