Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 619
श्रावणी मेला के 24 दिन पूरे हो चुके हैं। 24 घंटे बोल बम का नारा पूरे बासुकिनाथ धाम में गूंज रहा है। अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। देश विदेश से श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँच रहे हैं। चाक चैबंद व्यवस्था के बीच महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण करते हैं।
श्रावणी मेला का 24 वां दिन भी बासुकिनाथ धाम में देर रात्रि से ही श्रद्धालु शिवगंगा के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र में घूमते दिखाई दे रहे थे। सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी , सूचना सहायता कर्मी अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे थे। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करते दिखे। सफाई कर्मी देर रात्रि से ही पूरे मेला क्षेत्र को साफ सफाई करते दिखे, वहीं सूचना सहायता कर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुबह सवेरे से ही बिछड़ों को मिलाने का कार्य कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment