Wednesday, 29 August 2018

दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 701

प्रखंड कार्यालय, जामा में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। छुटे हुए योग्य लाभुक जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है उनके द्वारा इस जनता दरबार में आवेदन जमा किया गया। आवास से संबंधित 50 आवेदन प्राप्त हुए वृद्धा पेंशन से संबंधित 15, राशन कार्ड से संबंधित 35 एवं 17 आवेदन ऐसे लाभुकों से प्राप्त हुआ जिनके पास राशन कार्ड तो है परंतु राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। जनता दरबार में कुछ मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। शेष मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों से स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्हें स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के री सर्वे की जानकारी भी दी गयी।
इस जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा शिशिर कुमार, अंचल अधिकारी, जामा, आलोक वरण, बीपीओ नीतू टुडू,  जे0ई0 विष्णु राज तथा प्रखंड के लाभुक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment