दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 605
देश-प्रदेश के कोने-कोने से बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु जब अपने परिजनों से बिछड़ जाते है तो मेला क्षेत्र में तैनात सूचना सहायता कर्मी द्वारा उनके परिजनों से मिलाया जाता हैं। कई बार श्रद्धालु के पास इतने पैसे नही होते की वे अपने घर जा सके लेकिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उन्हें सहायता राशि प्रदान कर उनके घर तक भेजा जाता है। मौखिक और लिखित रुप से इस वर्ष सूचना सहायता शिविर के माध्यम से 2 लाख से अधिक बिछड़े हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जा चूका है।आज सूचना सहायता कर्मियों द्वारा पटना से आये सौरभ कुमार एवं पूर्णीया के रहने वाले मनोज मिश्रा को रेलवे पास देकर उनके गंतव्य स्थान की ओर विदा किया गया।
No comments:
Post a Comment