Monday 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 604
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहंचने वाले श्रद्धालु जलार्पण करने के बाद प्रतिदिन जिला प्रशासन एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःशुल्क रोशनी युक्त, हवादार पण्डाल में आ कर विश्राम करते है।
इस दौरान कई बार श्रद्धालु खुद आ कर बिना पूछे पूरी व्यवस्था के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते है। चैपारण, हजारीबाग से आये छोटू शर्मा ने बताया कि वो पिछले पाँच साल से बाबा बैधनाथधाम एवं बाबा वासुकिनाथधाम में जलार्पण करने आ रहे है परंतु कभी भी यहां रात्रि विश्राम नही किया लेकिन इस बार जिला प्रशासन और सूचना सहायता शिविर की व्यवस्था इतनी बेहतर है जिसकी जितनी भी तारीफ करें वह कम है। 
 खुशी होती है कि इस बार कोई भी श्रद्धालु श्रावणी मेले के दौरान सड़क पर विश्राम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सूचना सहायता शिविर को साफ रखने के लिए सूचना सहायता कर्मियों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment