Monday 20 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592
श्रावणी मेला के दौरान दुकानों में रहती है रौनक...

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में लगाये गए दुकानों की रौनक श्रद्धालुओं की आमद से बढ़ जाती है। पूजा पाठ से लेकर, पेड़ा, खिलौना, श्रृंगार, खानपान और सभी दूसरे दुकानों में दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। जिसको देखते हुए मेला क्षेत्र में 24 घंटे दुकानें खुली रहती हैं। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग शिफ्ट में दुकानों में कर्मचारी बैठाना पड़ रहा है। श्रावणी मेला के दौरान पूरे एक माह तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। इसी को देखते हुए दुकानदार भी काफी पहले से मेला क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए अपना जगह सुनिश्चित कर लेते हैं। दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालुओं को उचित रेट पर ही सामान दिया जाता है। होटल व्यवसाय से जुड़े मोहन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट पर ही श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन हर वर्ष कई जरूरी सामानों के दर निर्धारति कर देता है जिसका अनुपालन यहां के दुकानदार करते हैं।


No comments:

Post a Comment