दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 591
बाबा फौजदारी नाथ पर 1,80,06,118 रु0 का चढ़ावा...
बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बाबा फौजदारी नाथ पर अनूठी आस्था है। बाबा के अनन्य भक्त उनके पसंदीदा फूल, बेलपत्र से श्रृंगार तो करते ही हैं वहीं अपनी मनन्त को पूरा करने के लिए बाबा फौजदारी नाथ पर नगद पैसा भी चढ़ाते हैं जिसका उपयोग मंदिर के लिए किया जाता है। मंदिर से प्राप्त आंकडों के मुताबिक इस वर्ष बाबा के भक्तों ने 1,80,06,118 (एक करोड़ अस्सी लाख छह हजार एक सौ अठारह) रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है। ये आंकड़ा राजकीय श्रावणी मेला के 21वें दिन तक का है।
No comments:
Post a Comment