दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 600
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण काउंटर से जलार्पण...
सावन की आखिरी सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु जलार्पण काउंटर पर कतारबद्ध हो गए थे। पट खुलने से लेकर देर शाम तक लगातार जलार्पण काउंटर से श्रद्धालु जलार्पण कर रहे थे।
लंबी यात्रा करने के बाद श्रद्धालु कई बार इतने थक जाते हैं कि वे जलार्पण काउंटर से ही बाबा पर जलार्पण कर अपने घर को लौट जाते हैं। सावन की आखिरी सोमवारी को लगभग 11,000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर से बाबा पर जलार्पण किया।
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुबह सवेरे से ही जलार्पण काउंटर में सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त थे। सफाईकर्मी भी गंगाजल के डब्बे एवं अन्य सामग्री की साफ सफाई में जुटे हुए थे। जब श्रद्धालुओं से यहाँ की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इतनी आसानी से बाबा पर जलार्पण करने के लिए जिला प्रशासन की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। पूरे मेला क्षेत्र में इस वर्ष की व्यवस्था बहुत ही बेहतर है।
No comments:
Post a Comment