Monday 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 599
संथाल परगना के आयुक्त ने बासुकिनाथ धाम में की पूजा-अर्चना...

  राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी के मौके पर संथाल परगना के आयुक्त भगवान दास ने बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में मत्था टेका और दर्शन-पूजन कर संथाल परगना के निवासियों की सुख, शांति और समद्धि की कामना की। केसरिया रंग में सराबोर बाबा बासुकिनाथ धाम और वातावरण में गूंजायमान बोल बम के नारों के बीच आयुक्त भगवान दास ने अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया। आयुक्त ने पूजा-अर्चना करने के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और मौके पर प्रतिनियुक्त अधुकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने आयुक्त भगवान दास को मेला की विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। संथाल परगना के आयुक्त भगवान दास ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए हर मुमकीन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए टेन्ट सिटी के साथ साथ कई निशुल्क आवासन केन्द्र को लेकर आयुक्त ने कहा कि अगले वर्ष इस तरह की सुविधाओं में और विस्तार करने का प्रयास किया जायेगा।
 इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने आयुक्त भगवान दास को स्मृति चिह्न, दुमका जिले पर बने कॉफी टेबल बुक और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती भेंट की।





No comments:

Post a Comment