दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 598
उपायुक्त ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निदेश...
राजकीय श्रावणी मेला के चैथी सोमवारी को जहां एक तरफ श्रद्धालुओं का जन सैलाब दिखाई दे रहा था वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की पूरी टीम श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए देर रात्रि से ही अपने कर्तव्य पर उपस्थित थे। पूरे रूट लाइन में सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्ति थे। भागलपुर के बरारी घाट से हंसडीहा के रास्ते बासुकिनाथ धाम आने वाले डाक बम श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा था। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार भी मेला क्षेत्र में उपस्थित होकर पूरे विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। सिंह द्वार पर उपस्थित होकर उपायुक्त मुकेश कुमार सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की लाइव तस्वीरों को देख रहे थे समय समय पर अधिकरियों को निर्देशित भी कर रहे थे।
इसके उपरांत उपायुक्त ने पूरे मेला क्षेत्र तथा रूट लाइन का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी पूरी ऊर्जा के साथ पिछले 23 दिनों से आने कर्तव्य को निभाया है बस इसी ऊर्जा के साथ शेष दिनों में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या कब बढ़ जाये इसकी जानकारी किसी को नही होती। बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से उपस्थित न रहे। श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलापर्ण कराने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शेष दिनों में भी हम श्रद्धालुओं के साथ सहज व्यवहार कर एक अच्छा संदेश दे सकते हैं।
इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment