Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 601
जिला प्रशासन दुमका द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये कई सारे अभियान चलाए जा रहे हैं। स्माइलिंग सारा जिला प्रशासन का एक जबरदस्त प्रयास रहा है। इस अभियान का प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ में किया जा रहा है। दरअसल दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा गोद लिए गाँव बलीजोर से इस अभियान की शुरुआत हुई और देखते ही देखते लोग जुड़ते गए और कारवां बनाता गया। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बलीजोर गांव की हड़िया (स्थानीय शराब)बेचने वाली महिला सारा हांसदा से हड़िया छोड़ने की अपील की और उन्हें बाली फुटवियर के निर्माण से जुड़ने को कहा। देखते ही देखते गांव की लगभग सभी महिलाओं ने हड़िया बेचना छोड़ कर उपायुक्त मुकेश कुमार के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। इसके उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिला के सभी प्रखंडों में हड़िया बेचने वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर रोजगार से जोड़ा गया । आज विभिन्न प्रखंडों की महिलाएं अलग अलग रोजगार से जुड़ी हैं। जहां एक तरफ कई महिलायें बाली फुटवियर निर्माण से जुड़ी हैं वही दूसरी तरफ महिलायें बासुकी अगरबत्ती ,मयूराक्षी सिल्क से जुड़कर अपने जीवन स्तर को सुधारने का कार्य कर रही है और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। 


No comments:

Post a Comment