Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 610
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के अवसर पर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण तैयारीयां की हैं। सावन के आखरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे रुट लाईन सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है। साथ ही पीसीआर वैन समय-समय पर रुट लाईन में भ्रमण करती है। प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। इतना ही नही जिला प्रशासन के द्वारा हाॅट लाईन नम्बर भी जारी किये गये है, इस हाॅट लाईन नम्बर पर काॅल कर कोई भी अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा सकता है। श्रद्धालु जलार्पण से पूर्व बासुकिनाथ स्थित शिवगंगा में आस्था के डुबकी लगाते है जिसे ध्यान में रखते हुए शिवगंगा में 24ग्7 एनडीआरफ की टीम उपस्थित रहते है। एनडीआरएफ की टीम पूरे शिवगंगा में भ्रमण करते रहती है तथा श्रद्धालुओं पर अपनी नजर रखती है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए ये टीम पूरी तरह तत्पर रहती है।
प्रत्येक दिन सुबह सबेरे से ही एनडीआरएफ की टीम अपने कर्तव्य पर दिखाई देती है तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है।


No comments:

Post a Comment