Monday 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 609
बाबा बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा का इतिहास काफी पुराना है। इस पवित्र सरोवर के बीच कहा जाता है कि एक शिवलिंग भी है जिस पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा है। श्रावणी मेला की तैयारी के दौरान एक बार जब शिवगंगा की सफाई हो रही थी तो श्रद्धालुओं को पाताल शिवलिंग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। बासुकिनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवगंगा की सफाई के दौरान निकले इस पाताल शिवलिंग के साथ कई चमत्कारिक चीजें देखने को मिली जिन्हें देखकर जिससे उन्हें काफी आश्चर्य हुआ। शिव गंगा की सफाई के दौरान पता चला कि शिवलिंग के ऊपर लगे उस अबीर को भी सूखा पाया गया जो 7 साल पूर्व शिवलिंग पर लगाया गया था। साथ ही इसके आसपास की मिट्टी भी सूखी पाई गई। साल भर पानी से भरा रहने के बावजूद शिवलिंग के ऊपर लगा अबीर सूखा रहना और इसके आसपास की मिट्टी का गिला नहीं होना यहां के लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मानते। तभी तो कहते हैं कि बाबा फौजदारी नाथ की महिमा अपरंपार है।

No comments:

Post a Comment