Sunday, 30 September 2018

दुमका 30 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 835
जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमर्थर के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आदिवासी बहुल ग्रामीण  क्षेत्र में स्थित डुमर्थर गांव में स्वच्छता एवं सफाई के महत्व के बारे में छात्रों ने बहुत ही सुंदर तरीके से संथाली और हिंदी भाषा में नुक्कड़ नाटक दिखाया। इस मौके पर ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने, गांव में गंदगी नहीं फैलाने, पेयजल के स्रोतों को साफ सुथरा रखने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता से होने वाले लाभ को बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन पत्रलेख ने ग्रामीणों को बताया कि पूरे भारतवर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग काफी आवश्यक है। उन्होंने कहा की स्वच्छ रहने से बीमारी से हम लोग मुक्त होंगे तथा भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुंदर बनेगा । बाल संसद के प्रधानमंत्री कंचन रावत एवं सफाई मंत्री कल्पना कुमारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष पेपा देवी ने भी लोगों से साफ-सुथरा रहने के साथ-साथ गांव के गली मोहल्लों को साफ रखने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्रामीण पवन लाल मुर्मू , सोना लाल मुर्मू, ग्राम प्रधान बबुआ मुर्मू , लीलमुनि मुर्मू बिटिया हसदा, महाफुल मरांडी, तालो मरांडी, बड़की टूडू , नाटक करने वाले छात्र-छात्राएं सेलेन टुडू, सुनील मरांडी, गोपाल मुरमू, ऑफिसर मुरमू, मुन्नी सोरेन, सोना मुर्मू, कालेश्वर हेंब्रम, बाजूलाल मुर्मू , जोसेफ मरांडी, मदन कुमार, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी , पूनम कुमारी , नेहा कुमारी, विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार मंडल अनुज कुमार मंडल डूमरथर के ग्रामीण एवं विद्यालय की छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे ।  




दुमका 30 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 834
जिला समाज कल्याण विभाग, दुमका द्वारा स्वच्छता एवं पोषण के महत्व को जोर देते हुए सिंतबर माह को पोषण एवं स्वच्छता के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत 29 सितम्बर 2018 को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती के द्वारा दुमका सदर प्रखंड के माल भंडारों पंचायत के पकड़िया गाँव में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चैपाल के माध्यम से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वछ भारत अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस रात्रि चैपाल में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने शौचालय के प्रयोग एवं इसके निर्माण से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लाभ की जानकारी दी गयी। मलभण्डारो पंचायत के मुखिया सुनीता मरांडी से शौचालय निर्माण में तेजी लाने एवं निर्माण कार्ये को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक पूर्ण कर स्वछ भारत निर्माण करने में सहयोग करने की बात भी कही। रात्रि चैपाल में मुख्य रूप से काठीकुंड प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिखा दास, महिला सुपरवाइजर तनु पांडा, मनु पांडा, टेरेसा मरांडी, सुजाता कर्ण एवं काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।  

Saturday, 29 September 2018

दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 833
दुमका जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। 
सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर चयनित कलाकार के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दुमका प्रखंड, तथा रामगढ़ प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे लोगा को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को शौचालय निर्माण कराने तथा इसके उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
     जन जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमत कला जत्था के कलाकारों ने दो अलग-अलग जागरूकता रथ के माध्यम से दुमका प्रखंड के घासीपुर, राजबाँध एवं बड़तल्ली तथा रामगढ़ प्रखंड के पंचायत गंगवारा एवं बड़ी रणबहियार में ग्रामीण को जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही पर्चा, पोस्टर, हैंड बिल आदि का वितरण भी किया।  



दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 832
परिसदन दुमका से समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने मुक्ति कारवां रथ को हरी झंडी दिखाकर पाकुड़ जिला के लिए रवाना किया।
कैलाश सत्यार्थी फाउन्डेशन के नेतृत्व में पूरे देश में मुक्ति कारवां रथ के माध्यम से बाल दुव्र्यापार, बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत रांची से की गई। मुख्य सचिव झारखंड के द्वारा सभी जिलों के लिए मुक्ति कारवां रथ को रवाना किया गया। चिहिन्त 14 जिलों के कन्या विद्यालयों में इस जागरुकता अभियान को चलाया जा रहा है तथा रथ के साथ हाट बाजार में भी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 


दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 831
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह अभियान एक आंदोलन का रूप ले चुका है। सरकार योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 रु0 उपलब्ध करा रही है। कई लाभुक खुद से शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग जिला प्रशासन के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। लाभुकों द्वारा श्रमदान कर शौचालय के लिए गड्ढे बनाये जा रहे हैं। इस दौरान ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि शौचालय निर्माण में लगने वाली  ईंट, सीमेंट, छड़, गिट्टी, पैन, पाईप तथा अन्य सामग्री बिचैलियों द्वारा सामग्री की मांग को देखते हुए अनावश्यक दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है। जो कि गैरकानूनी है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अगर ऐसी सूचनाएं जिला प्रशासन की संज्ञान में आती है तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि निर्माण में लगने वाली सामग्री का वाजिब मूल्य लिया जाय। ऐसे बिचैलियों पर ध्यान रखा जाय तथा चिन्हित करने का कार्य किया जाय। 


दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 830
शौचालय निर्माण में पैसा मांगने वालों की शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने हेल्प लाईन नम्बर 7488083704/8294455497 जारी किया है। 02 अक्टूबर 2018 तक दुमका जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर एक एक प्रखण्ड को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया गया है। जिला के सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत दुमका जिले में किसी पंचायत, गांव में अगर किसी प्रकार की अनियमितता या कोई भी प्रतिनिधि यथा मुखिया, जलसहिया, ग्रामप्रधान, रोजगार सेवक, या कोई भी जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मी शौचालय निर्माण के लिए राशि की मांग करते हैं तो निदान हेल्प सेंटर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेगा। सरकार लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 रु0 उपलब्ध करा रही है। 12000 रु0 में 12 पैसे की भी अगर कोई मांग करता है तो ऐसे लोगों को जिला प्रशासन किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। उन्हांेने लाभुकों से अपील की कि अगर कोई राशि की मांग करता है तो निःसंकोच ऐसे लोगों की शिकायत निदान के हेल्प लाईन नम्बर 7488083704/8294455497 पर काॅल करें।   

दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 829

‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका और चतुर्थ गल्र्स एनसीसी बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में एकलव्य विद्यालय की छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा टाटा शोरुम से लेकर टीन बाजार होते हुए दुमका परिसदन तक सफाई अभियान चलाया गया और जागरूकता रैली निकाली गयी। एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष सफाई अभियान में झारखण्ड सरकार की कल्याण मंत्री डा. लुईस मराण्डी, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार और मिसेज दुमका दिव्या वर्मा भी शामिल हुई। कल्याण मंत्री हाथों में झाड़ू लेकर एनसीसी कैडेट्स के साथ संजीदगी के साथ सफाई करते देखी गयी।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देष से एक आह्वन किया है कि स्वच्छता को एक जन अभियान बनाये। लगभग 1 साल से पूरे देष में स्वच्छ भारत एवं निर्मल भारत के तहत कई कार्य चल रहे है। 15 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन द्वारा गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरुरत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी का सपना जनसहयोग से ही पूरा हो सकेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेष्य अपने दिनचर्या में इसे शामिल करना है। यदि हम सभी लोग अपने-अपने दिनचर्या में इसे शामिल करते है तो मैं विष्वास के साथ कह सकती हँू कि हमारा जिला, राज्य एवं देष स्वच्छ होने से कोई रोक नही सकता।
इस अभियान में एकलव्य माॅडल आवसीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की शिक्षिका रिंकी ठाकुर एवं शिक्षक शैलेष कुमार, एनसीसी बटालियान के सुबेदार मेजर जसविन्द्र पाल सिंह, पुथ्वी सिंह, भोला सिंह, के पी सिंह, बाल कुमार मुखिया हवलदार राकेश कुमार झा, मनोज कुमार दुबे, कन्हिया लाल, नागराज, शिवमोहन, मधुविन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार मंडल, उपेन्द्र पासवान, शौकत अली, पवन कुमार मंडल, गणेश राउत, केशव कुमार आदि उपस्थित थे।





दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 828
‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर 2018 को गाँधी जयंती के अवसर पर पूरे दुमका जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य जिला प्रषासन द्वारा रखा गया है। इसके लिए संबंधित विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता एवं षौचालय निर्माण कार्य की देख-रेख के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी है तथा उसका सतत अनुश्रवण भी किया जा रहा है।
       इसके तहत दुमका सदर प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका षुक्ला दास एवं प्रखण्ड समन्वयक सुजाता कर्ण द्वारा पारसिमला पंचायत के चिताडीह गाँव में संबंधित पंचायत के मुखिया सबिता टुडू के सहयोग से घर-घर जाकर संबंधित लाभुकों  से सम्पर्क कर उन्हें षौचालय निर्माण के लिए न सिर्फ प्रेरित कर रही हैं बल्कि उसके नियमित उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।
       जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ष्वेता भारती के निदेष पर इस गाँव में मुखिया सबिता टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी तथा सभी संबंधित लाभुकों एवं अन्य ग्रामीणों को षौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों से स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी। समाज कल्याण पदाधिकारी ष्वेता भारती, सीडीपीओ ऋतु कुमारी एवं प्रखण्ड समन्वयक सुजाता कर्ण के मार्गदर्षन में लगातार संबंधित मुखिया सबिता टुडू, पंचायत समिति सदस्य महताब अंसारी, आँगनबाड़ी सेविका स्नेहलता टुडू, सहायिका षर्मिला हाँसदा एवं जल सहिया सुचिता टुडू के साथ मिलकर षौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने और लाभुकों को उससे जोड़ने का कार्य दिया जा रहा है। इस गाँव में दो टोला है जिसमें कुल 30 षौचालयों के निर्माण की स्वीकृति है उसमें लगभग आधे से अधिक का कार्य प्रारंभ हो गया है षेष में लाभुकों के स्तर से गढ्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान गाँव की महिलाएँ भी प्रेरित होकर श्रमदान से गाँव की सफाई में घर से झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर रही हैं।



Friday, 28 September 2018

दुमका 28 सितम्बर 201
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 827
दुमका के राजकीय पुस्तकालय में उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं षिक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में षिक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि सभी षिक्षकों की पहली प्राथमिकता बच्चों को पढा़ने की होनी चाहिए। यदि आप सरकार से तनख्वाह लेते हैं तो आप पूरी ईमानदारी से स्कूल में बच्चों को समय दे और उन्हें पढ़ाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी कराये ताकि वो बेहतर रिजल्ट ला सके। बच्चों के भविष्य अच्छा हो आप इस दिषा में सोचे। प्रत्येक षिक्षक कम से कम पांच बच्चों को चिहिन्त कर उसके जीवनस्तर को बेहतर कर सकते है। आप सभी छात्रों को अपने बच्चे की तरह पढ़ायें। उन्होंने कहा कि माॅडल पेपर तैयार कर बच्चों को पढ़ायें ताकि बच्चें हर विषय में परिपक्व हो सके। बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी उपलब्ध कराना अति आवष्यक है। वेसिक पढ़ाई से ही बच्चों को आगे की षिक्षा प्राप्त करने में कठनाई नही होगी। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ायें इससे बच्चों को समझने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा से पहले कम से कम अपने स्कूल से 100 बच्चों की तैयारी में बेहतर ढंग से कराये ताकि वे टाॅप 10 में आ सके।
बैठक के उपरांत उपायुक्त मुकेष कुमार ने राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर पुस्तकालय की मरम्मती, रंग-रोगन, कुर्सी एवं लाईट की व्यवस्था करने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं षिक्षक-षिक्षिका आदि उपस्थित थे।







दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 826

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत काठीकुण्ड प्रखंड के आमगाछी पंचायत में नुक्कड़ नाटक एवं रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों को स्वच्छता के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को एक एक प्रखंड को ओडीएफ करने का निदेश दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा दिया गया है। दिये गये निदेश के आलोक में वरीय पदाधिकारी के रूप में कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण उपस्थित थे। आयोजित रात्रि चैपाल में उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ शौचालय निर्माण नहीं होता है। शौचालय निर्माण के उपरांत उसका उपयोग भी आवश्यक है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान तबतक सफल नहीं होगा जबतक आप सभी अपना योगदान सुनिश्चित नहीं करेंगे। आप सभी अपने घर के आसपास साफ सफाई का स्तर ऊंचा रखें। ना गंदगी करें ना किसी को करने दें। उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया कि खाने से पूर्व हाथ अवश्य धो लें। उपस्थित लोगों ने कहा कि हमसब मिलकर इस अभियान को सफल बनायेंगे। हम सभी ग्रामीण शौचालय का उपयोग कर एक नयी मिशाल कायम करेंगे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, जलसहिया आदि उपस्थित थे। 





दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 825

उपायुक्त मुकेश कुमार के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दुमका जिला के विभिन्न गांव से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त मुकेश कुमार को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इनकी समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऐसा कार्य करें कि लोगों को शिकायत लेकर मुख्यालय तक ना पहुंचना पड़े अपने स्तर से सभी शिकायतों का निवारण करें। जनता दरबार में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली के दुकान को चालु कराने, शौचालय पूर्ण होने के उपरांत भुगतान ना होने के संबंध में आदि कई मामले आये जिसके लिए संबंधित अधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही इस दौरान 50 प्रतिशत निःशक्त शिक्षित बेरोजगार को जीवन यापन के लिए सरकार के द्वारा विशेष सुविधा के आधार पर टोटो गाड़ी उपलब्ध करान से संबंधित मामले भी उपायुक्त के समक्ष आये। जिसके लिए उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सरकार और जिला प्रशासन के प्रति बना रहे इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं और आगे भी किये जायेंगे।




दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 824

दुमका जिला अंतर्गत जरमुण्डी प्रखंड के पंचायत भालकी के ग्राम लगवा में जिला परिषद सदस्य जरमुण्डी के जयप्रकाश मंडल ने एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता अभियान महाअभियान, स्वच्छता ही सेवा हैं कार्यक्रम के तहत दुर्गा मंदिर के इर्द-गिर्द ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान किया। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से झाडू लेकर मंदिर की सफाई की। इस दौरान स्वच्छता अभियान के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सफाई करने के पश्चात गड्ढ़ा खोदो अभियान अंतर्गत जयप्रकाश मंडल एवं पंचायत के मुखिया राजमुनी देवी ने संयुक्त रूप से गड्ढा खुदाई का कार्य किया। साथ ही लगवा गांव के ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ लिया। 
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जरमुण्डी के जयप्रकाश मंडल, भालकी पंचायत के मुखिया राजमुनी देवी, भादो मंडल, उपमुखिया रिंकू देवी, पूर्व वार्ड सदस्य जीवन मंडल, वार्ड सदस्य चेतन कामती, जलसहिया जूली देवी, सुमन सिंह, बिहारी लाल दर्बे, रिंकू राऊत, मोहरी लाल, उपेन्द कुमार, विकास कीमती, धनञ्जय सिंह, मनोज कुमार, मंजू देवी, देवकी देवी, संतोष सिंह, आदाब देवी, चुनी देवी, प्रमिला देवी, शेख हनीफ, सुलेमान शेख आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।





दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 823

समाहरणालय सभागार में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तहत प्रेस प्रतिनिधियों के लिए स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला की विधिवत शुरूआत की। 
इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण है। मीडिया समाज को आइना दिखाने का कार्य करती है साथ ही मीडिया  प्रशासन कमियों से भी अवगत कराती है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के अभियान में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन 2 अक्टूबर 2018 तक इस जिले को ओडीएफ करने का प्रयास कर रहा है। सत्यता की जांच कर ही खबरों को प्रकाशित करने का कार्य करें। कई बार ऐसे खबरों से एक नकारात्मक छवि बनती है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी योग्य लाभुकों को शौचालय देने का कार्य कर रही है। शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 की राशि सरकार लाभुक को उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सोच है। अब भी कई ऐसे लोग हैं जो सक्षम हैं लेकिन अपने घर मे शौचालय का निर्माण नही किया है। लोगों को अपने सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। सभी को जागरूक होना होगा तभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो खुद से शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन सम्मानित करने का भी कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगभग 50 पंच मार्ट खोले गए हैं जहां से शौचालय निर्माण के लाभुकों को आसानी से शौचालय निर्माण में लगने वाली सामग्री उपलब्ध हो जाती है साथ ही इससे स्थानीय युवाओं को भी एक नया अवसर मिला है युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां के लोगों में जागरूकता की कमी है जिला प्रशासन ऐसे क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक करने का कार्य कर रहा है। लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की आदिवासी महिलाएं अपने आसपास स्वच्छता का पूरा ख्याल रखती हैं उनके घरों को देखने के बाद यह महसूस होता है। उन्होंने बताया कि 206 पंचायतों की टैगिंग जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ की गई है सभी वरीय अधिकारी पंचायत का भ्रमण कर शौचालय निर्माण कार्य को एक नई गति देने का कार्य कर रहे हैं अगर लाभुकों किसी प्रकार की परेशानी आती हो तो वरीय अधिकारी द्वारा तुरंत उनके परेशानियों को दूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने इस अभियान के दौरान जिले में हो रही गतिविधियों को विस्तृत रूप से प्रेस के प्रतिनिधियों को बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान अपने व्यवहार को बदलने का एक अभियान है हम स्वच्छता के प्रति सोचे न गंदगी फैलाएं ना फैलाने दें इस दिशा में कार्य करने की हम सभी को जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। दुमका जिले को 125000 शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला था तथा जिला प्रशासन द्वारा 30000 अतिरिक्त शौचालय निर्माण का लक्ष्य लिया गया जिसे हम सभी पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार एक परिवार को एक ही शौचालय देने का प्रावधान है, लेकिन अगर उस परिवार में 12 व्यक्ति से अधिक सदस्य रह रहे हो तो अलग से शौचालय दिया जा रहा है। उन्होंने प्रेस के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर आपको योग्य लाभुकों को शौचालय ना मिलने की सूचना प्राप्त होती हो तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे जिला प्रशासन ऐसे लाभुकों को त्वरित शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य करेगा। आदिम जनजाति परिवार को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय देने का कार्य जिला प्रशासन कर रही है साथ ही लगभग 15000 स्लिप बैक शौचालय को ठीक किया जा रहा है। 25000 से 30000 स्लिप बैक शौचालय को ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 200000 शौचालय स्वच्छ भारत मिशन और स्लिप बैक से बनाए जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना होगा लोगों को जागरूक कर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लाभुक है जो खुद अपने शौचालय का निर्माण कर रहे हैं ऐसे में कौशल विकास ग्रामीणों तथा लाभुकों का हो रहा है साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से बदली है। लोगों को रोजगार के कई नए अवसर मिले हैं। लोगों के सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है साथ ही युवाओं को स्वरोजगार भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है आज गांव गांव तथा शहर में भी स्वच्छ भारत की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक जिला प्रशासन के अधिकारी विभिन्न पंचायतों में उपस्थित रहकर शौचालय निर्माण की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रेस के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी इस महाअभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि हम दुमका को समय ओडीएफ करने में सफल हो सके।


दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 822

15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक जिले में विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडिएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया, जलसहिया, पंजायत सचिव, जनप्रतिनिधि, पीएसवाई, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मीयों तथा उत्कृष्ट मीडिया कवरेज करने वाले दो मीडिया प्रतिनिधि को सम्मानित किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में बाईक/स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीवी (32 ईंच) तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी (25 ईंच), अन्य पुरस्कार के रूप में 15 जीयो फोन (उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मीयों को) एवं उत्कृष्ट मीडिया कवरेज देने वाले दो मीडिया प्रतिनिधि को टीवी या रेफ्रिजरेटर पुरस्कार के रुप में दिया जायेगा। पुरस्कार का वितरण जिलास्तरीय टीम के निर्णय के अनुसार किया जायेगा। पुरस्कार के लिए किसी तरह का दावा मान्य नही होगा। जिलास्तरीय टीम का ही निर्णय सर्वमान्य होगा।

दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 821

गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची के निदेश के आलोक में समाज में राष्ट्रीय एकता एवं समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में ‘‘राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता में नागरिकों की भूमिका’’ विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी को 500 शब्दों में निबंध लेखन करना था। उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्लस टू विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय से कुल 142 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन में झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकेल केरकेट्टा एवं धर्मेंद्र सिंह, करुणा कुमारी प्रभारी प्राचार्य, शिवाकांत त्रिपाठी, महेश कुमार आदि शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूनम कुमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका एवं मारिया गोरेटी तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका के देखरेख में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में शिशिर कुमार घोष, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार एवं बब्बन कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम सुसन्ना हेम्ब्रम वर्ग ग्यारहवीं नेशनल उच्च विद्यालय दुमका, द्वितीय रूपा कुमारी वर्ग दशम उत्क्रमित उच्च विद्यालय महूबना रामगढ़ तृतीय राखी कुमारी वर्ग ग्यारहवीं प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा रहीं।  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित तीनों प्रतिभागियों को क्रमशः 1000 रु0, 600रु0, एवं 400रु0 नगद पुरस्कार से गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2019) को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का समन्वयन श्यामसुंदर मोदक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका द्वारा किया गया।




दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 820
+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में जिला प्रषासन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्रम विभाग, डीएलएसए दुमका, अभ्युदय जन कल्याण आश्रम, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी दुमका, सेतु संस्था दुमका तथा प्रसास फाउन्डेषन के सहयोग से ‘‘बाल दुव्र्यापार’’ के खिलाफ जनजागरुकता अभियान से संबंधित ‘‘मुक्ति कारवां-भारत जोड़ो अभियान’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएलएसए के सचिव निषांत कुमार एवं मुक्ति कारवां के सदस्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएलएसए के सचिव निषांत कुमार ने कहा कि हर एक व्यक्ति को इस अभियान को आगे बढ़ाने के प्रति सचेष्ट होना होगा ताकि आने वाले समय में बाल दुव्र्यापार पर रोक लगायी जा सके। जिला विधिक जागरुकता के माध्यम से कई प्रकार की जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि मानव तस्करी पर रोक लगाया जा सके। आपके आस-पास के क्षेत्रों में यदि इस प्रकार की घटना दिखाई देती है, तो इसकी सूचना आप पुलिस को दें। पुलिस ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेगी। 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुक्ति कारवां के संयोजक शत्रुघ्न ओझा ने कहा कि बाल दुव्र्यापार समाज का सबसे बड़ा अभिषाप है और इसे रोकना हम सभी का कत्र्तव्य है। क्षेत्र भ्रमण एवं निरंतर जागरूकता अभियान के फलस्वरूप बच्चों में नई उर्जा का निर्माण हुआ है। हमारे देष और राज्य में जो भी व्यक्ति मानव का व्यापार करते है ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का कोई हक नही है। ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस अभियान को एक बड़ा अभियान का रुप दिया जा सकेगा। साथ ही बाल दुव्र्यापार, बाल मजदूरी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्ति यहां प्राप्त जानकारी से अपने आस-पास के व्यक्तियों को भी जागरूक करें ताकि इस बाल दुव्र्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके।
मुक्ति कारवां के सदस्य अर्जुन कुमार ने कहा कि मुक्ति कारवां एक जागरुकता अभियान है। इसकी शुरुआत रांची से मुख्य सचिव झारखंड के द्वारा सभी जिलों के लिए मुक्ति कारवां रथ रवाना कर किया गया है। चिहिन्त 14 जिलों के कन्या विद्यालयों में इस जागरुकता अभियान को चलाया जा रहा है तथा रथ के साथ हाट बाजार में भी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कैलाष सत्यार्थी फाउन्डेषन के नेतृत्व में इस जागरुकता अभियान को पूरे देष भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव व्यापार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार है इस पर रोक लगना आवष्यक है। झारखंड सरकार इस प्रकार के व्यापार पर रोक लागने के लिए कृतसंकल्पित है।
पुलिस उपाधिक्षक दुमका, पूज्य प्रकाष ने कहा कि इस अभियान के व्यापाक प्रचार-प्रसार की जरुरत है ताकि समाज में हो रहे इस प्रकार की बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी पर रोक लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की जनभागिता के माध्यम से इस अभियान को व्यापक रुप दिया जा सकता है। पुलिस प्रषासन भी इस बाल दुव्र्यापार के प्रति बहुत सक्रिय है। यदि किन्ही को भी अपने आप-पास इस प्रकार की बात देखने या सुनने को मिलता है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस के 100 नंबर पर डायल कर दे ताकि पुलिस बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी में लिप्त  व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर सके। 
मुक्ति कारवां के सदस्य शांति किन्डो ने कहा कि हमारे झारखंड में बाल दुव्र्यापार की समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर रोक लाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरुरत है। बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी कराने वाले व्यक्ति को समाज में रहने का कोई हक नही है। ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई अवष्य होनी चाहिए।
राज्य सदस्य मुक्ति कारवां के राजा दुबे एवं कन्या विद्यालय की छा़त्रा शालिया फरहत ने भी बाल दुव्र्यापार विषयों पर अपनी बात रखी।
मंच संचालन सचिव भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी सह सदस्य जिला बाल संरक्षण समिति दुमका अमरेन्द्र कुमार यादव ने किया।
उपस्थित षिक्षक-षिक्षिका एवं छात्रा के बीच गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से इस अभियान को दिखाया गया, साथ ही जागरुकता रथ के माध्यम से दुमका के गांधी मैदान के पास भी गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया।
 कार्यक्रम में  सचिव अभ्युदय जन कल्याण आश्रम, शकुन्तला दुबे, $2 कन्या उच्च विद्यालय दुमका करुणा कुमारी, रेड क्राॅस के वाईस चेयरमेन राज कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव रेड क्राॅस के मनोज कुमार घोष, सीडब्लूसी सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, सुमिता सिंह, मुकेष नारायण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार मेहता, एलइओ अधिवक्ता सिकन्दर मण्डल, डीसीपीओ प्रकाष चन्द्र, समाजिक कार्यकर्ता सूरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।




Thursday, 27 September 2018

दुमका 27 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 819
शिकारीपाड़ा मध्य विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के बारे में बताया गया। साथ ही खाने के पहले और शौच के बाद हैण्ड वास की विधि एवं उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रानेष्वर के नेतृत्व में एसबीएम से संबंधित बैठक प्रखंड रानेष्वर में आयोजित किया गया। 
अंचलधिकारी जामा द्वारा शौचालय निर्माण संबंधित बैठक पंचायत सचिवालय बेदिया प्रखंड जामा में आयोजित हुआ। बैठक में पंचायत प्रभारी, मुखिया, जल सहिया, वेंडर्स आदि उपस्थित थे।
निदेशक डीआरडीए दिलेष्वर महतो के नेतृत्व में दुमका प्रखंड के पंचायत बरतल्ली, गांदो, घासीपुर, बेहराबांक एवं रामपुर के मुखिया, जलसहिया, पंचायत सचिव तथा लाभुक से बात कर शौचालय निर्माण कार्य जल्द-जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने संबंधित को कहा कि शौचालय निर्माण में लगने वाले सामग्री कम ना पड़े इसे सुनिष्चित करे। उन्होंने लाभुकों से कहा कि शौचालय आपका है आप भी मेहनत कर निर्माण करने में अपना योगदान दे। 
सरैयाहाट प्रखंड के कस्तुरबागांधी आवासीय विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाला गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया।






दुमका 27 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 818
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वाधान में 28 सितंबर 2018 को मुक्ति कारवां - भारत जोड़ो अभियान द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विरुद्ध राज्य व्यापी अभियान शुरू किया गया है। इस कैंपेन के माध्यम से नाट्य मंडली के द्वारा तथा मोबाइल वैन के जरिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर प्रस्तुति के माध्यम से मानव तस्करी से वाकिफ कराया जाएगा। इस मोबाइल वैन में मानव तस्करी के खिलाफ संदेश और तस्वीरें लगी होंगी। प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय दुमका में 10ः00 बजे पूर्वाह्न, दुमका सदर गांधी मैदान चैक दुमका 12ः00 अपराह्न तथा जामा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 3ः00 अपराह्न ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दुमका 27 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 817
रामपुर पंचायत के मेहषलिटी ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। इस चैपाल में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे मे बताया गया। जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। खुले में शौच से होने वाले परेषानियों एवं कठनाईयों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। रोजमर्रा की जीवन में स्वच्छता से संबंधित विषयों पर उन्हें बताया गया साथ ही स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाने पर जोऱ दिया गया।
इस रात्रि चैपाल में निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, एनडीसी डाॅ सुदेष कुमार, बीडीओ दुमका संजय कुमार दास, बीपीओ, अभियंता, बीसी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।