Friday 28 September 2018

दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 825

उपायुक्त मुकेश कुमार के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दुमका जिला के विभिन्न गांव से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त मुकेश कुमार को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इनकी समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऐसा कार्य करें कि लोगों को शिकायत लेकर मुख्यालय तक ना पहुंचना पड़े अपने स्तर से सभी शिकायतों का निवारण करें। जनता दरबार में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली के दुकान को चालु कराने, शौचालय पूर्ण होने के उपरांत भुगतान ना होने के संबंध में आदि कई मामले आये जिसके लिए संबंधित अधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही इस दौरान 50 प्रतिशत निःशक्त शिक्षित बेरोजगार को जीवन यापन के लिए सरकार के द्वारा विशेष सुविधा के आधार पर टोटो गाड़ी उपलब्ध करान से संबंधित मामले भी उपायुक्त के समक्ष आये। जिसके लिए उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सरकार और जिला प्रशासन के प्रति बना रहे इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं और आगे भी किये जायेंगे।




No comments:

Post a Comment