Saturday, 8 September 2018

दुमका 08 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 738
पोषण अभियान अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग, दुमका द्वारा आज पोषण मेला का आयोजन सभी आगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती द्वारा बताया गया कि  पोषण माह में पूरे माह हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम दुमका जिला में किया जा रहा है जिसमे अब तक पंचायती पंचसूत्रा, पोषण चैपाल, नव जीवन शुभारंभ, महिला पोषण सम्मेलन इत्यादि का आयोजन प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया जा चुका है। आने वाले दिनों में इसी माह अन्नप्राशन, गोद भराई दिवस, पोषण  पे चर्चा दिवस, पोषण उपवन, पोषण पे जमघट, पोषित किशोरी, पोषण पंचसूत्रा, पोषण जुलुस, रन झारखंड रन इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन  कर लोगो को पोषण के महत्त्व की जानकारी दी जायेगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम  से  1 लाख किशोरी बालिकाओ व महिलाओं  को प्थ्। टेबलेट और कैल्शियम टेबलेट का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि अनीमिया नामक बीमारी से समाज मुक्त हो और जिले में  पोषण की स्थिति में सुधार हो। पोषण मेला में जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे 5 लाख लोगो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। हस्ताक्षर अभियान में तेजस्विनी योजना से जुड़ी किशोरियों और महिलाएं, स्कूल के बच्चे और आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह के सदस्य भाग लेंगे, जिसमे अबतक लगभग 150000 महिलाओं ने हस्ताक्षर कर पोषण के महत्व को समझा है।




No comments:

Post a Comment