दुमका 20 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 787
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के वरीय अधिकारियों को एक एक प्रखंड गोद लेकर ओडीएफ करने का निदेश दिया था।
बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहां की 2 अक्टूबर तक जिले को हर हाल में ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्य आप सभी के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। निर्माण में लगने वाली सारी सामग्री को एकत्रित कर कार्य में तेजी लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास वक्त बहुत कम है लेकिन इसी वक्त में हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है । लाभुक को प्रोत्सहित करने की जरूरत है। पूरी दृढ़ता से बचे दिनों में हम सब मिलकर कार्य करें। किसी प्रकार की परेशानी अगर महसूस होती ही तो तुरंत अपने स्तर से समस्याओं को सुलझाए अथवा इसकी सूचना दें ।
बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड स्तर के अधिकारी, पंचायत सचिव, एसएचजी की महिलाएं ,मुखिया जल सहिया आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment