दुमका 24 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 805
शौचालय निर्माण में तेजी लाये, गुणवत्ता से कोई समझोता नही करे...एएसी बाॅलक्स (आॅटोक्लेव्ड एयरेटेड कंक्रीट) से शौचालय निर्माण पर किया जा रहा है विचार...
- मुकेष कुमार उपायुक्त दुमका,
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शौचालय निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 2 अक्टूबर 2018 तक दुमका जिला को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसे ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारियों को एक-एक प्रखंड आवंटित कर उक्त प्रखंड को ससमय ओडीएफ करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में सभी वरीय पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में जाकर शौचालय निर्माण के अद्यतन स्थिति का जायजा ले रहे है साथ ही निर्मित शौचालयों के गुणवत्ता की जांच भी कर रहे। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक कर संबंधित लोगों को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण कार्य में थोड़ी और तेजी लाने की जरूरत है हम अपने लक्ष्य के बहुत ही करीब हैं आपके सहयोग से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लाभुकों से कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता ना करें शौचालय निर्माण के उपरांत शौचालय का उपयोग करें तथा शौचालय का रंग रोगन बेहतर ढंग से करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो इसकी सूचना दें आपकी हर समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा जिला प्रशासन आप की हर परेशानियों को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है। इस दौरान मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, लाभुक आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि समान की उपलब्धता कई बार एक बड़ी समस्या बन जाती है निर्माण से पूर्व समान की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण में लगने वाली सामग्री को एकत्रित करें ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण में एएसी बाॅलक्स (आॅटोक्लेव्ड एयरेटेड कंक्रीट) के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। एएसी बाॅलक्स तत्काल दो प्रखंडों में प्रयोग के तौर पर लगाया जा रहा है। कारगर साबित होने पर अन्य प्रखंडों में भी इससे शौचालय निर्माण किया जायेगा। यह ईंट की तुलना में हल्के, आकार में बड़े और मजबूत होते है। इसका निर्माण भी ईको फ्रेंडली तरीके से होता है। यह आग प्रतिरोधी, कीट प्रतिरोधी भी होता है।
No comments:
Post a Comment