दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 826
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत काठीकुण्ड प्रखंड के आमगाछी पंचायत में नुक्कड़ नाटक एवं रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों को स्वच्छता के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को एक एक प्रखंड को ओडीएफ करने का निदेश दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा दिया गया है। दिये गये निदेश के आलोक में वरीय पदाधिकारी के रूप में कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण उपस्थित थे। आयोजित रात्रि चैपाल में उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ शौचालय निर्माण नहीं होता है। शौचालय निर्माण के उपरांत उसका उपयोग भी आवश्यक है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान तबतक सफल नहीं होगा जबतक आप सभी अपना योगदान सुनिश्चित नहीं करेंगे। आप सभी अपने घर के आसपास साफ सफाई का स्तर ऊंचा रखें। ना गंदगी करें ना किसी को करने दें। उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया कि खाने से पूर्व हाथ अवश्य धो लें। उपस्थित लोगों ने कहा कि हमसब मिलकर इस अभियान को सफल बनायेंगे। हम सभी ग्रामीण शौचालय का उपयोग कर एक नयी मिशाल कायम करेंगे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, जलसहिया आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment