Saturday, 29 September 2018

दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 831
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह अभियान एक आंदोलन का रूप ले चुका है। सरकार योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 रु0 उपलब्ध करा रही है। कई लाभुक खुद से शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग जिला प्रशासन के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। लाभुकों द्वारा श्रमदान कर शौचालय के लिए गड्ढे बनाये जा रहे हैं। इस दौरान ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि शौचालय निर्माण में लगने वाली  ईंट, सीमेंट, छड़, गिट्टी, पैन, पाईप तथा अन्य सामग्री बिचैलियों द्वारा सामग्री की मांग को देखते हुए अनावश्यक दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है। जो कि गैरकानूनी है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अगर ऐसी सूचनाएं जिला प्रशासन की संज्ञान में आती है तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि निर्माण में लगने वाली सामग्री का वाजिब मूल्य लिया जाय। ऐसे बिचैलियों पर ध्यान रखा जाय तथा चिन्हित करने का कार्य किया जाय। 


No comments:

Post a Comment