दुमका 24 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 802
श्रावणी मेला के ही तरह बासुकिनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष पूरे भादो माह में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचते हैं तथा अपनी मनोकामना मांग कर अपने घर वापस लौट जाते हैं। भादो माह में प्रत्येक दिन आने वाले श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाये की गयी थी। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया था कि भादो माह में भी बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए थे। सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन केंद्र की भी व्यवस्था की गयी थी। सिंह द्वारा पर स्वास्थय कर्मी भी पूरे माह अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। सावन की ही तरह भादो माह में सूचना सहयता कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी। ध्वनि विस्तारक यँत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था। सूचना सहयता कर्मी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहण कर रहे थे। प्रत्येक दिन की गतिविधि को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा था। साथ ही अगर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी होती थी तो वे तुरंत वरीय अधिकारी को इसकी सूचना देते थे। जिससे श्रद्धालु की परेशानी तुरंत दूर हो जाती थी, वे खुशी-खुशी जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष फिर से आने की बात कह अपने घर को लौट जाते थे।
No comments:
Post a Comment