Wednesday, 26 September 2018

दुमका 26 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 811
दुमका जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रत्येक दिन सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिला प्रषासन ने 2 अक्टूबर तक जिले को हर जरुरतमंदोे के घर में शौचालय उपलब्ध करा कर दुमका जिला को आॅडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड को आॅडीएफ करने हेतु जिला प्रषासन के एक-एक वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य का अवलोकन कर रहे है तथा अगर लाभुक को किसी प्रकार की परेषानी आती है तो तुरंत समाधान भी किया जा रहा है।
प्रतिनियुक्ति अधिकारियों ने निरिक्षण के दौरान लाभुकों को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि शौचालय आपके लिए है आप सभी परिवार के सदस्य मिलकर निर्माण तेजी से करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जन सहयोग से ही कोई भी कार्य संभव है। इस दौरान अधिकारियों ने शौचालय निर्माण कर चूके लाभुकों को शौचालय का उपयोग करने को कहा तथा कहा कि अन्य लोगों को भी शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित करे तभी सरकार का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकेगा।


No comments:

Post a Comment