Monday, 17 September 2018

दुमका 17 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 771
भादो माह में बाबा बासुकिनाथधाम में आज अपराह्न 4 बजे तक कुल दर्शनार्थियो की संख्या 19,121 रहा। जिसमें सामान्य 19,105 शीघ्र दर्शनम से 16 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल राशि 732 रहा। 

No comments:

Post a Comment