दुमका 07 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 727
जिला खेलकूद संघ तथा विभिन्न इंडोर खेल संघ के सहयोग से इंडोर स्टेडियम दुमका में 6 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित विभिन्न इंडोर खेल के दूसरे दिन का परिणाम कुछ इस प्रकार है:-कैरम
होली चाइल्ड विद्यालय की सुरभि झा ने सीमा हाँसदा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर को तथा जाला आजमी होली चाइल्ड स्कूल ने सरिता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर को हराकर बालिका एकल कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर किया। बालक एकल कैरम प्रतियोगिता में विशाल चैधरी सेक्रेड हार्ट स्कूल ने अशरफ खान जिला स्कूल को एवं समीर अंसारी जिला स्कूल ने शाहिद अफरीदी डॉन बॉस्को स्कूल को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
ताइक्वांडो
सब जूनियर गल्र्स
सना परवीण - गोल्ड
निलिस कुमारी - सिल्वर
आशा टुडू - ब्रोंज
जूनियर गल्र्स
महिमा हेम्ब्रम - गोल्ड
शिखा कुमारी - सिल्वर
शर्मिला बेसरा - ब्रोंज
फ्लाई गल्र्स
निलिसा हांसदा - गोल्ड
साम्भवी सिन्हा - सिल्वर
मौसमी मुर्मू - ब्रोंज
बैडमिंटन
13 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए हुए एकल प्रतियोगिता में सिद्धों कान्हू विद्यालय दुमका के शुभाशीष नंदी ने होली चाइल्ड स्कूल दुमका के कृष भारती को , महिला एकल मुकाबले में कस्तूरबा गांधी कुछ विद्यालय गोटी कादर की छात्रा सोनाली टू डू में कस्तूरबा गांधी कुछ विद्यालय रामगढ़ की छात्रा स्मिता कुमारी को तथा महिला युगल मुकाबले में कस्तूरबा गोपीकांदर की सोनाली और शीतल जोड़ी ने सेक्रेट्र हर्ट स्कूल की सोनाई नंदी और माही को परास्त कर इस वर्ष का खिताब जीत लिया।
शतरंज
शतरंज पुरुष वर्ग में दूसरे राउंड की समाप्ति के पश्चात मिट्ठू पांडे, गंगाधर शर्मा,फारुख हुसैन ,मोहम्मद रहबर, तथा राजेश कुमार मिश्रा 2-2 अंक लेकर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं जबकि 1 अंक के साथ घनश्याम प्रसाद साह ,हरिलाल प्रसाद, मोहम्मद मोहसीन तथा अमित कुमार प्रतियोगिता में बने हुए हैं।
महिला वर्ग में प्रियंका कुमारी 3 अंक के साथ शीर्ष स्थान कायम किए हुए हैं जबकि नेहा कुमारी तथा पूजा कुमारी 2.5 अंक लेकर प्रतियोगिता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही है।
जूनियर बालक वर्ग में चैथे राउंड की समाप्ति तक अभिषेक कुमार तथा शान फैजल 4 अंक लेकर अपनी अग्रता बनाए हुए हैं जबकि रोहन दास,निशांत वर्मा ,आनंत विजय ,प्रांजल कुमार, विशाल कुमार शर्मा, सूरज कुमार शर्मा,मैक्स जान टुडू,तेजस नारनोली 3 अंक। के साथ प्रतियोगिता में बने हुए हैं।
कराटे
कराटे काता वर्ग में 9 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए हुए प्रतियोगिता में सिमोना सेली,ग्लोरिया मिंज तथा कहानी स्वर, सीनियर काता बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी, रुचिका चैधरी तथा बबीता हेम्ब्रम, बालिका कुमेते 9वर्ष से कम वर्ग में स्नेहा कुमारी, ग्लोरिया मिंज तथा कहानी स्वर बालक कुमेते 9वर्ष से कम वर्ग में रवि राज,सौरजीत राणा तथा गौरव कुमार, बालक 11 वर्ष से कम वर्ग में बलराम कुमार, पृथ्वीराज तथा आदित्य राज ,14 वर्ष से कम बालक वर्ग में रौनक कुमार गुप्ता ,शुभम कुमार तथा संदीप कुमार क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, उपाध्यक्ष राहुल दास, मदन कुमार,कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिताआनंद, जिला कराटे संघ के सचिव उदयशंकर ठाकुर कार्यकारणी सदस्य जयराम शर्मा, शतरंज संघ के संयुक्त सचिव घनश्याम साह,अरविंद कुमार, राकेश कुमार,गौतम कुमार लायक, विश्वनाथ चैधरी, रमेश सिंह, मनीष, वाशिंम, राशिद, विवेक, गौरव, सुरभि ,संदीप कुमार जय आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी और शिक्षक शिक्षिकायें आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment