Friday 7 September 2018

दुमका 07 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 726
सड़क सुरक्षा कोषांग, परिवहन विभाग दुमका द्वारा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित  महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सड़क सुरक्षा कोषांग के आईटी मैनेजर कुमार क्रान्ति किशोर द्वारा यातायात नियमों, यातायात चिन्ह तथा विभिन्न प्रकार के यातायात जुर्माना के बारे में बताया गया। विद्यालय के उपनिदेशक कुमार कुंदन द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर जोड़ दिया गया तथा बच्चों के अभिभावकों से यातायात निमयों को बेहतर ढंग से अनुपालन हेतु सुझाव मांगा गया। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई दुर्घटना को दैनिक नियमों की जानकारी एवं जागरुकता से ही दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। इस हेतु उन्होंने अपने विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह सड़क सुरक्षा से संबंधित क्लास लेने की बात कही। 
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ तथा सड़क सुरक्षा के आईटी  सहायक अमित कुमार सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment