Saturday, 29 September 2018

दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 829

‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका और चतुर्थ गल्र्स एनसीसी बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में एकलव्य विद्यालय की छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा टाटा शोरुम से लेकर टीन बाजार होते हुए दुमका परिसदन तक सफाई अभियान चलाया गया और जागरूकता रैली निकाली गयी। एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष सफाई अभियान में झारखण्ड सरकार की कल्याण मंत्री डा. लुईस मराण्डी, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार और मिसेज दुमका दिव्या वर्मा भी शामिल हुई। कल्याण मंत्री हाथों में झाड़ू लेकर एनसीसी कैडेट्स के साथ संजीदगी के साथ सफाई करते देखी गयी।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देष से एक आह्वन किया है कि स्वच्छता को एक जन अभियान बनाये। लगभग 1 साल से पूरे देष में स्वच्छ भारत एवं निर्मल भारत के तहत कई कार्य चल रहे है। 15 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन द्वारा गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरुरत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी का सपना जनसहयोग से ही पूरा हो सकेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेष्य अपने दिनचर्या में इसे शामिल करना है। यदि हम सभी लोग अपने-अपने दिनचर्या में इसे शामिल करते है तो मैं विष्वास के साथ कह सकती हँू कि हमारा जिला, राज्य एवं देष स्वच्छ होने से कोई रोक नही सकता।
इस अभियान में एकलव्य माॅडल आवसीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की शिक्षिका रिंकी ठाकुर एवं शिक्षक शैलेष कुमार, एनसीसी बटालियान के सुबेदार मेजर जसविन्द्र पाल सिंह, पुथ्वी सिंह, भोला सिंह, के पी सिंह, बाल कुमार मुखिया हवलदार राकेश कुमार झा, मनोज कुमार दुबे, कन्हिया लाल, नागराज, शिवमोहन, मधुविन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार मंडल, उपेन्द्र पासवान, शौकत अली, पवन कुमार मंडल, गणेश राउत, केशव कुमार आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment