Sunday, 16 September 2018

दुमका 16 सितम्बर 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 768
स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2018 तक दुमका जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को एक एक प्रखंड ओडीएफ घोषित करने का निदेश दिया। इसी क्रम में सरैयाहाट प्रखंड के नावाडीह गांव पहुँचकर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने शौचालय निर्माण के संबंध में ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जन सहयोग से ही कोई भी कार्य संभव है। जब तक सभी लोग इस कार्यक्रम में साथ नहीं आएंगे तब तक हम अपने लक्ष्य को नही प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्थानीय ग्रामीण भोपाल मंडल के द्वारा स्वयं से शौचालय निर्माण करने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह  सभी लोग पूरी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment