Friday, 14 September 2018

दुमका 14 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 760
जिला समाज कल्याण विभाग दुमका द्वारा पोषण  अभियान के अंतर्गत दुमका जिला में स्थित कई विद्यालयों में चिट्ठी लेखन तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती द्वारा  बताया गया कि पोषण अभियान के अंतर्गत सितंबर माह के दूसरी सप्ताह को पोषण पे चर्चा भाग दो के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने  के उद्देश्य से स्कूल जाने वाले छात्रों खास कर के वैसे स्कूलो को शामिल किया गया है जहाँ पर किशोरियों की संख्या अधिक है।विभाग द्वारा महिला सुपरवाइजर, इसस्निप के प्रखंड एवं जिला स्तर कर्मी तथा स्वस्थ भारत प्रेरक के द्वारा जिले के कुल 56 विद्यालयों के कुल 11000 बच्चों के द्वारा उनकी माताओ को  संतुलित आहार पर एक चिट्ठी  लिखवाई गई जिसमें  वे पोषण एवं इसमे महत्व के साथ साथ संतुलित आहार पर जानकारी दी गई है इसके अलावा इन बच्चों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी पोषण के महत्व को समझा गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे 1 लाख किशोरियों एवं महिलाओ को आयरन एवं कैल्शियम की गोली वितरण करने का लक्ष्य है। समाज कल्याण विभाग द्वारा  5 लाख लोगों को हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पोषण के महत्व को समझाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे अब तक लगभग  1 लाख 61 हजार लोगो ने भाग लिया है, विभाग द्वारा पूरे माह हर दिन अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता का काम किया जाएगा।








No comments:

Post a Comment