Tuesday, 25 September 2018

दुमका 25 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 809
जिला समाज कल्याण शाखा के द्वारा आईएवाईसीएफ एवं ग्रोथ माॅनिटरिंग पर दो दिवसीय अभियान सत्र का आयोजन होटल आदित्य रेसिडेन्सी में किया गया। दुमका, पाकुड़ एवं गोड्डा के सभी बाल विकास पदाधिकारियों ने इस प्रषिक्षण सत्र में भाग लिया। प्रषिक्षण का मुख्य उद्ेष्य कुपोषण के संभावित खतरे, उनकी पहचान एवं उसकी रोकथाम से अवगत कराना था। समाज कल्याण पदाधिकारी दुमका श्वेता भारती ने इस प्रषिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से  आपको अपने क्षेत्र में कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने सभी प्रषिक्षणार्थियों से इस प्रषिक्षण को पूरी तत्परता से ग्रहण करने को कहा।
युनिसेफ की स्टेट कंसलटेंट प्रतिभा सिंह द्वारा दोनों विषयों पर अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। स्तनपान एवं षिषु, पोषण, वृद्धि चार्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में दिलीप भगत एवं एमटीसी के प्रषिक्षित नर्सो द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रषिक्षणार्थियों में दुमका से कुमारी ऋतु, रिता बेसरा, रिता कुमारी घोष, सिखा दास, पुनम वर्मा, गोड्डा से पद्मश्री कष्यप, सावित्री देवी, मुकुलिता घोष तथा पाकुड़ से संध्या रानी, गीता बेसरा आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment