Tuesday 11 September 2018

दुमका 11 सितम्बर 2018      प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 747
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2018 को रांची से किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राज्य एवं केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त बीमा कराया जाएगा। झारखंड के लगभग 57 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। जिसके अंतर्गत लाभुक परिवार को 5 लाख रु0 तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सभी सूचीबद्ध अस्पतालीकरण के द्वारा किया जा सकता है। राज्य के खाद्य सुरक्षा से आच्छादित राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। अस्पतालीकरण के पूर्व लाभुकों की पहचान राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र अथवा सरकार द्वारा निर्गत किसी भी पहचान पत्र से पहचान सत्यापित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में किसी भी तरह का नामांकन नहीं होगा। ना ही स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। राशन कार्डधारी स्वतः इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के वैसे सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है वे राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ भारत के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्राप्त किया जा सकता है। योजना अवधि में जन्मे नवजात शिशु स्वतः इस योजना से आच्छादित होंगे।  यह योजना फैमिली फ्लोटर बेसिस पर आधारित है। अर्थात 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य या सभी सदस्यों द्वारा बीमा अवधि में लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1350 बीमारियों का निशुल्क लाभुक परिवार को अस्पतालीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पतालीकरण के दौरान मरीजों को मुफ्त भोजन एवं दवाइयां मुहैया कराई जाएगी। यह सेवा पूरी तरह निशुल्क एवं कैशलेस है साथ ही इस योजना में जांच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।
दुमका जिला अंतर्गत क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से इसे जोड़ा जाएगा। दिनांक 12 सितंबर 2018 को अपराहन 3ः00 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में इस योजना से संबंधित उन्मुखीकरण के लिए बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में सभी सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि एवं सभी निजी अस्पताल के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment