Sunday 30 September 2018

दुमका 30 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 835
जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमर्थर के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आदिवासी बहुल ग्रामीण  क्षेत्र में स्थित डुमर्थर गांव में स्वच्छता एवं सफाई के महत्व के बारे में छात्रों ने बहुत ही सुंदर तरीके से संथाली और हिंदी भाषा में नुक्कड़ नाटक दिखाया। इस मौके पर ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने, गांव में गंदगी नहीं फैलाने, पेयजल के स्रोतों को साफ सुथरा रखने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता से होने वाले लाभ को बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन पत्रलेख ने ग्रामीणों को बताया कि पूरे भारतवर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग काफी आवश्यक है। उन्होंने कहा की स्वच्छ रहने से बीमारी से हम लोग मुक्त होंगे तथा भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुंदर बनेगा । बाल संसद के प्रधानमंत्री कंचन रावत एवं सफाई मंत्री कल्पना कुमारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष पेपा देवी ने भी लोगों से साफ-सुथरा रहने के साथ-साथ गांव के गली मोहल्लों को साफ रखने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्रामीण पवन लाल मुर्मू , सोना लाल मुर्मू, ग्राम प्रधान बबुआ मुर्मू , लीलमुनि मुर्मू बिटिया हसदा, महाफुल मरांडी, तालो मरांडी, बड़की टूडू , नाटक करने वाले छात्र-छात्राएं सेलेन टुडू, सुनील मरांडी, गोपाल मुरमू, ऑफिसर मुरमू, मुन्नी सोरेन, सोना मुर्मू, कालेश्वर हेंब्रम, बाजूलाल मुर्मू , जोसेफ मरांडी, मदन कुमार, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी , पूनम कुमारी , नेहा कुमारी, विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार मंडल अनुज कुमार मंडल डूमरथर के ग्रामीण एवं विद्यालय की छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे ।  




No comments:

Post a Comment