Sunday 16 September 2018

दुमका 16 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 769
14 से 16 सितंबर तक मंदिरों के गाँव मलूटी में चलने वाले भादो महोत्सव का समापन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआइजी संताल परगना प्रमंडल राज कुमार लकड़ा, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल उपस्थित थे। इन तीन दिनों में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा पेंटिंग प्रतियोगिता, वाटर कलर कलेक्शन, रंगोली तथा महिला दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया। इस वर्ष मलूटी पंचायत में जितने भी छात्र छात्रएं ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने कहा कि मंदिरों के गाँव मलूटी में आयोजित इस महोत्सव की धूम पूरे राज्य में सुनाई दे रही है। जिला प्रशासन के साथ साथ यहाँ के स्थानीय लोगांे को धन्यवाद देता हूँ। मंदिरों के गांव पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। यहाँ का इतिहास तथा टेराकोटा कलाकृति बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देश समृद्ध बने हर व्यक्ति खूब तरक्की करे तथा हर वर्ष यह आयोजन इसी तरह सफल रहे माँ मौलिक्षा से में यही कामना करता हूँ। इसके उपरांत उन्होंने माँ मौलिक्षा का दर्शन किया।






No comments:

Post a Comment