दुमका 15 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 763
आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा दि0 23.09.2018 को झारखण्ड के राॅंची से की जायेगी। इस योजना के तहत देष के 10.74 करोड़ परिवारों का पाॅंच लाख रूपये तक का मुफ्त बीमा कराया जायेगा। झारखण्ड के लगभग 57 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होगें। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजना है। जिसके अंतर्गत लाभुक परिवार को पाॅच लाख रूपये तक का कैष-लेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ सभी सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। राज्य के खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित राषन कार्डधारी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। अस्पताल में भर्ती के पूर्व लाभुकों की पहचान राषन कार्ड, आधार कार्ड, भोटर पहचान पत्र अथवा सरकार द्वारा निर्गत किसी भी पहचान पत्र से सत्यापित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में किसी भी तरह का नामांकन नहीं होगा, ना ही स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा। राषन कार्डधारी स्वतः इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। परिवार के वैसे सदस्य जिनका नाम राषन कार्ड में नहीं हैं, वे राषन कार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ भारत के किसी सूचिबद्ध अस्पताल में प्राप्त किया जा सकता है। योजना अवधि में जन्में नवजात षिषु स्वतः इस योजना से अच्छादित होंगे। यह योजना थ्ंउपसल थ्सवंजमत ठंेपे पर आधारित है अथार्त पाॅंच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य या सभी सदस्यों द्वारा बीमा अवधि में लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1350 बिमारियों का निःषुल्क चिकित्सीय सुविधा अस्पतालों में भर्ती के उपरांत उपलब्ध करायी जायेगी। अस्पताल में भर्ती के दौरान मरीजों को मुफ्त भोजन एवं दवाईयाॅं मोहैया करायी जायेगी। यह सेवा पूरी तरह निःषुल्क एवं कैष - लेस है। इस योजना में जाॅच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।
नेषनल हैल्थ एजेन्सी (छभ्।) प्रतिनिधि एवं जिला प्रषिक्षक कृष्ण देव सिंह, डी0डी0एम0 एवं राकेष आनन्द, डी0पी0एम0 के द्वारा प्रमण्डल स्तरीय एक दिवसीय प्रषिक्षण कराया गया।
उक्त प्रषिक्षण में ंडाॅ0 जे0पी0 सिंह, निदेषक स्वास्थ्य, सेवाएॅ झारखण्ड, राॅंची, डाॅ अनन्त कुमार झा, संथाल परगना प्रमण्डल के सभी जिलों के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, नामित चिकित्सा पदाधिकारी सभी सदर अस्पताल, अरोग्य मित्र उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment