Thursday, 13 September 2018

दुमका 13 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 755
कल से मलूटी में होगा भादो महोत्सव का आगाज...
सज कर तैयार हो चुका है मंदिरों का गाँव...
108 मंदिरों एवं 108 सरोवरों के गाँव से देश के मानचित्र पर अपनी पहचान रखने वाला मंदिरों का गाँव मलूटी पूरी तरह से सज चुका है। दरअसल शुक्रवार से लेकर रविवार 3 दिनों तक मलूटी में भादो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन इस अवसर पर किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष भादो माह में मंदिरों के गांव में भादो महोत्सव का आयोजन किया जाता है ताकि मलूटी एवं ऐतिहासिक टेराकोटा के मंदिरों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पता चल सके। भादो महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सावन भादो माह के साथ साथ अन्य दिनों में भी मंदिरों के गाँव मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रांतों से मलूटी पहुँचते हैं तथा माँ मौलिक्षा के दर्शन कर अपने घर को लौट जाते हैं। भादो महोत्सव के दौरान भी 3 दिनों तक भक्तों एवं पर्यटकों का सैलाब मलूटी में देखने को मिलता है और लोग एक बेहतर संदेश लेकर यहाँ से जाते हैं । इस दौरान सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं। भादो महोत्सव के माध्यम से मलुटी की ख्याति राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की कोशिश है।


No comments:

Post a Comment