Tuesday, 11 September 2018

दुमका 11 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 746
भादो माह में बाबा बासुकिनाथधाम में आज अपराह्न 4 बजे तक कुल दर्शनार्थियो की संख्या 16859 रहा। जिसमें सामान्य दर्शनार्थियों की संख्या 16804 शीघ्र दर्शनम से 19, जलार्पन काउन्टर से 55 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल राशि 70256 रहा जिसमें अन्य स्रोत से  2401 एवं गोलक से 67855 रू0 रहा। सिक्का बिक्री में चांदी सिक्का 5 ग्राम 1 पीस रहा तथा कुल चढ़ावा चांदी 63 ग्राम रहा।

No comments:

Post a Comment