Thursday, 20 September 2018

दुमका 20 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 785
2 अक्टूबर 2018 तक दुमका जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के सभी वरीय अधिकारी को एक-एक प्रखंड आवंटित कर उसे ओडीएफ करने का निदेश दिया है। 15 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में 51000 शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के मुखिया तथा अन्य लोग इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लाभुकों को शौचालय समय पर पूर्ण करने को कहा। अधिकारियों ने लाभुकों से कहा कि सरकार शौचालय आपके लिए दे रही है इसलिए शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना करें तथा एक भी रुपया किसी बिचोलिए को ना दे।
उन्होंने लाभुकों से कहा कि सभी निर्माणाधीन शौचालय को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि हम इस अभियान को सफल बना कर दुमका जिले को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ करने में सफल हो सके।  



No comments:

Post a Comment