Saturday 22 September 2018

दुमका 22 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 792
असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल का दुमका एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त भगवान दास, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी गण दुमका एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। सभी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम उन्हें एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने बाबा बैद्यनाथधाम के लिए प्रस्थान किया। बाबा के दर्शन करने के उपरांत वे दुमका आये। इस दौरान एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में उन्होंने समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी तथा प्रमंडल एवं जिला प्रशासन के अधिकरियों से बात-चीत की। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड़ की प्राकृतिक सौंदर्य हमेशा मुझे अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र बाबा की नगरी तथा वीरों की धरती है। देश प्रगति करे, यहाँ के लोग प्रगति करें, यही बाबा से मांगने आया हूँ। उन्होंने कहा कि विकास जमीन पर दिखाई दे रहा है। दुमका से देवघर सड़क मार्ग से जाने के दौरान मुझे यह विश्वास हो गया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनायें लोगों तक पहुँच रही है। रास्ते में आदर्श ग्राम, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित आवास, स्वच्छ भारत मिशन तहत निर्मित शौचालय दिखाई दे रहे थे। यह सब देखकर मुझे काफी खुशी हुई। अब यह लग रहा है कि गाँव-गाँव में विकास की बयार बह रही है। 
इस अवसर माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लुईस मरांडी ने माननीय मुख्यमंत्री को मोमेन्टो भेंट की। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक तथा बाबा बासुकिनाथ पर बने मोमेंटो भेंट की। साथ ही उन्होंने एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित मयूराक्षी सिल्क, बाली फुटवियर तथा बासुकी अगरबत्ती भी भेंट की एवं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अनूठा पहल है। उन्होंने दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा किये जा रहे इन कार्यों की प्रशंसा की। 







No comments:

Post a Comment