Thursday 27 September 2018

दुमका 27 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 819
शिकारीपाड़ा मध्य विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के बारे में बताया गया। साथ ही खाने के पहले और शौच के बाद हैण्ड वास की विधि एवं उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रानेष्वर के नेतृत्व में एसबीएम से संबंधित बैठक प्रखंड रानेष्वर में आयोजित किया गया। 
अंचलधिकारी जामा द्वारा शौचालय निर्माण संबंधित बैठक पंचायत सचिवालय बेदिया प्रखंड जामा में आयोजित हुआ। बैठक में पंचायत प्रभारी, मुखिया, जल सहिया, वेंडर्स आदि उपस्थित थे।
निदेशक डीआरडीए दिलेष्वर महतो के नेतृत्व में दुमका प्रखंड के पंचायत बरतल्ली, गांदो, घासीपुर, बेहराबांक एवं रामपुर के मुखिया, जलसहिया, पंचायत सचिव तथा लाभुक से बात कर शौचालय निर्माण कार्य जल्द-जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने संबंधित को कहा कि शौचालय निर्माण में लगने वाले सामग्री कम ना पड़े इसे सुनिष्चित करे। उन्होंने लाभुकों से कहा कि शौचालय आपका है आप भी मेहनत कर निर्माण करने में अपना योगदान दे। 
सरैयाहाट प्रखंड के कस्तुरबागांधी आवासीय विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाला गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया।






No comments:

Post a Comment