Saturday, 8 September 2018

दुमका 08 सितम्बर 201
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 739
प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार भवन जरमुंडी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे रिसर्वे से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायत प्रभारी एवं सभी मुखिया को संबंधित पंचायत का रिसर्वे डाटा सोमवार 10 सितम्बर तक निश्चित रूप से कार्यालय में जमा करने का निदेष दिया। उन्होंने सभी को कार्य में तेजी लाने को कहा ताकि प्रखंड को 02 अक्टूबर तक ओडिएफ किया जा सके। जिला समन्वयक के द्वारा निर्देश दिया गया कि यह सुनिष्चित करें कि एक परिवार में एक ही शौचालय दिया जाय और लाभुक असक्षम परिवार से ताल्लुक रखता हो।
इस बैठक में जिला से जिला समन्वयक वीरभद्र नटराज, सोशल मोबलाईजर ,संबंधित पर्यवेक्षक, सभी पंचायत प्रभारी एवं सभी मुखिया उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment