Friday, 28 September 2018

दुमका 28 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 824

दुमका जिला अंतर्गत जरमुण्डी प्रखंड के पंचायत भालकी के ग्राम लगवा में जिला परिषद सदस्य जरमुण्डी के जयप्रकाश मंडल ने एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता अभियान महाअभियान, स्वच्छता ही सेवा हैं कार्यक्रम के तहत दुर्गा मंदिर के इर्द-गिर्द ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान किया। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से झाडू लेकर मंदिर की सफाई की। इस दौरान स्वच्छता अभियान के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सफाई करने के पश्चात गड्ढ़ा खोदो अभियान अंतर्गत जयप्रकाश मंडल एवं पंचायत के मुखिया राजमुनी देवी ने संयुक्त रूप से गड्ढा खुदाई का कार्य किया। साथ ही लगवा गांव के ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ लिया। 
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जरमुण्डी के जयप्रकाश मंडल, भालकी पंचायत के मुखिया राजमुनी देवी, भादो मंडल, उपमुखिया रिंकू देवी, पूर्व वार्ड सदस्य जीवन मंडल, वार्ड सदस्य चेतन कामती, जलसहिया जूली देवी, सुमन सिंह, बिहारी लाल दर्बे, रिंकू राऊत, मोहरी लाल, उपेन्द कुमार, विकास कीमती, धनञ्जय सिंह, मनोज कुमार, मंजू देवी, देवकी देवी, संतोष सिंह, आदाब देवी, चुनी देवी, प्रमिला देवी, शेख हनीफ, सुलेमान शेख आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment