Saturday, 1 September 2018

दुमका 01 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 714
भादो माह में बाबा बासुकिनाथधाम में आज अपराह्न 4 बजे तक सामान्य दर्शनार्थियों की कुल संख्या 41302, शीघ्र दर्शनम से 301 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल राशि 47,193 रु0 रहा। जिसमें  गोलक से प्राप्त राशि 45550 रुपये तथा अन्य स्त्रोत से प्राप्त राशि 1643 रुपया रहा। चांदी का चढ़ावा कुल 49.5 ग्राम रहा 

No comments:

Post a Comment