Saturday, 1 September 2018

दुमका 01 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 713
डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि दुमका जिले को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि कार्य में तेजी लाएं ताकि ससमय हम अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। निर्माण हो चुके शौचालय की फोटो अपलोड करने की कार्य को भी तेजी से करें। लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करें तथा शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से समझौता न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि संवेदक से बात कर शौचालय निर्माण की सामग्री ससमय उपलब्ध कराएं। कई बार सामग्री की उपलब्धता ना होने के कारण शौचालय निर्माण कार्य धीमी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि 4 से 8 सितंबर तक सभी प्रखंडों में गड्ढा खोदो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान 1 लाख गड्ढा खोदने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment