Saturday, 15 September 2018

दुमका 15 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 765
भादो महोत्सव के दूसरे दिन मंदिरों के गाँव से प्रसिद्ध मलूटी में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे थे। भादो महोत्सव के दौरान मलूटी में पर्यटक/श्रद्धालु  हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं एवं सभी पर्यटक जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष की गयी व्यवस्था की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। 14 से 16 सितंबर तक चलने वाले भादो महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बच्चों एवं महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह के दौरान पुरष्कृत किया जाएगा।
साथ ही इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकरों के द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति पर्यटकों/श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही है । दरअसल इस दौरान भव्य कला मंच का निर्माण किया गया है। बेहतरीन साउंड सिस्टम एवं हवादार पंडाल में बैठकर श्रद्धालु सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे हैं।




No comments:

Post a Comment