Saturday 29 September 2018

दुमका 29 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 832
परिसदन दुमका से समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने मुक्ति कारवां रथ को हरी झंडी दिखाकर पाकुड़ जिला के लिए रवाना किया।
कैलाश सत्यार्थी फाउन्डेशन के नेतृत्व में पूरे देश में मुक्ति कारवां रथ के माध्यम से बाल दुव्र्यापार, बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत रांची से की गई। मुख्य सचिव झारखंड के द्वारा सभी जिलों के लिए मुक्ति कारवां रथ को रवाना किया गया। चिहिन्त 14 जिलों के कन्या विद्यालयों में इस जागरुकता अभियान को चलाया जा रहा है तथा रथ के साथ हाट बाजार में भी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment